यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2021 – 2022 का बजट कल पेश किया जिसकी चर्चा यूपी की राजनीति के गलियारों मे जोरो पर है. कल बजट पेश करते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कई बड़े ऐलान किए.
इसके साथ ही कई नई योजनाओं को शुरू करने का भी ऐलान हुआ. उन्होंने साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं और त्वरित न्याय दिलाना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. आपको बता दे कि 2021-2022 का कुल बजट 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ का है. वहीं 2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये का था

बजट के दौरान की गई बड़ी घोषणाएं
1. अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़,ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़,चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट 2021 में सक्रिय हो जाएगा
2. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गोकुलधाम की स्थापना होगी और सभी मंडलो में अटल आवासीय स्कूल खोले जाएंगे.
3. कंपड़ा इंडस्ट्री में 25 हजार लोगों को रोजगार देगी योगी सरकार
4. मजदूरों को घंटे के हिसा से किया जाएगा पेमेंट.
5. पीजीआई में नई लैब की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा राज्य में 9 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं जहां इसके लिए 1950 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तवित है.
इसके अलावा भी योगी सरकार ने कल अपने बजट में कई घोषणाएं की है. कुल मिलाकर बजट को संतोषप्रद कहा जा सकता है