बंगाल चुनाव : दीदी ने सुवेंदु अधिकारी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा – गद्दार ने बहुत पैसा कमाया

पश्चिम बंगाल का चुनाव जैसे – जैसे नजदीक आता जा रहा है वैस – वैसे ही राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगाने के सिलसिले में भी तेजी आती दिख रही है. इसी बीच आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल, आज पूर्व मेदिनापुर में चुनावी रैली की संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि गद्दार ने बहुत पैसा कमाया. मैं बहुत बड़ी गधा हूं. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं खुद को गधा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मुझे ये पता ही नहीं चल सका कि उन्होंने कई करोड़ों कमाए.

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे किसी ने बताया है कि उसने लगभग 5 हजार करोड़ रूपये कमाएं है. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा कि अब समय आग गया है कि मेदिनापुर को सुवेंदु अधिकारी से मुक्त कर दिया जाए. आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही है जहां इसी सीट से भाजपा ने सुवेंदु अधिकारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. सीएम ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकार के बाद लगातार एक दूसरे को घेरना जारी है. अब देखना होगा कि भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के इस आरोप पर क्या प्रतिक्रिया देते है. 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending