फिल्म “जरा हटके जरा बचके” को मिला अच्छा रिस्पांस, दो दिनों में की इतनी कमाई

बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म ” जरा हटके जरा बचके”  सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और रिलीज के साथ ही ही इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। यह फिल्म वीकेंड पर रिलीज हुई है और कहा जा रहा है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है। बात अगर इस फिल्म की कमाई की करें तो खबरों के मुताबिक जरा हटके जरा बचके ने अब तक  6.2 करोड रुपए की कमाई की है।

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6 करोड़ रूपये की कमाई बॉक्स आफिस पर की थी। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 12 करोड़ रूपये हो गई है। सबसे खास बात यह है कि विकी कौशल और सारा अली खान की ये फिल्म का बजट केवल 40 करोड़ रुपए है। कहने का अर्थ है कि ये फिल्म केवल 40 करोड़ रूपये में बनकर तैयार हुई है। ऐसे में 2 दिनों में 12 करोड़ की कमाई करना फिल्म के लिए काफी अच्छा रिस्पांस माना जा रहा है।
हालांकि, यह फिल्म वीकेंड के दौरान रिलीज हुई है तो इससे अच्छा रिस्पांस मिला है। आगे देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर ला पाती है या फिर नहीं।  बात अगर इस फिल्म के स्टार कास्ट करें तो इस फिल्म में विकी कौशल सारा अली खान के साथ ही इनामुलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, आदि सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उत्तेकर ने किया है।
हाल ही में जरा हटके जरा बचके की प्रमोशन के लिए सारा अली खान और विकी कौशल ने खूब मेहनत की है। दोनों ही कलाकारों ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया और उसी का नतीजा है कि फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं और फिल्म ने रिलीज के 2 दिनों के भीतर 12 करोड रुपए की कमाई कर ली है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending