कोरोना के मामले देश के कई राज्यों में फिर से एक बार बढने लगे है जिसने केंद्र की मोदी सराकार की चिंता को बढ़ा दिया है. दरअसल, महराष्ट्र सहित देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामेल फिर से बढ़ने लगे है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉक्टर विनोद पॉल ने 9 राज्यों के स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की.
दरअसल, इन राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली से सटे हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिवों से चर्चा की जहां इस दौरान केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविज – 19 को लेकर शुरुआत में ली गई सावधानियों पर वापस लौटने की अपील की है.
गौरतलब है कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना ने फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है.