कोरोना महामारी के कारण आजकल कई फिल्में OTT प्लेटाफार्म पर रिलीज हो रही है. हाल ही में कई फिल्में OTT प्लेटाफार्म पर रिलीज हुई है. इसी बीच अब एक और फिल्म OTT प्लेटाफार्म पर रिलीज को तैयार है. दरअसल, खबर है कि बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की अपकमिंग मूवी “तूफान” भी OTT प्लेटाफार्म पर रिलीज होगी और इसे सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा. अपकमिंग मूवी तूफान का फर्सट लुक पहले ही रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
वहीं अपकमिंग मूवी तूफान के ओटीट प्लेटफार्म के पर रिलीज होने की खबर से फरहान अख्तर के फैंस को मायूसी भी हुई है. एक रिपोर्ट के अनुसार फरहान की फिल्म तूफान के राइट्स अमेजन प्राइम ने हासिल कर लिए है. इस तरह ये फिल्म OTT प्लेटाफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. आपको बता दे कि इस मूवी में फरहान अख्तर एक बॉक्सर का किरदार निभाते नजर आने वाले है.