प्याज के छिलके का पानी आपके गार्डन को सुंदर बनाने में करेगा दूर, इस तरह करें प्रयोग

प्याज का प्रयोग भारत के लगभग हर घर में होता है। प्याज के बिना खाना स्वादिष्ट भी नहीं बनता और प्याज का इस्तेमाल कई तरह की सब्जियां सलाद इत्यादि में किया जाता है। लेकिन प्याज को छीलने के बाद प्याज के छिलके को लोग अक्सर ही फेंक देते हैं। प्याज के छिलके को लोग कूड़ा समझते हैं और समझते हैं कि यह कोई काम का नहीं है l। जबकि ऐसा नहीं है। प्याज का छिलका आपके गार्डन को सुंदर बन सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

तो आइये इस बारे में जानते हैं।

दरअसल, प्याज के छिलके गार्डन को सुंदर बना सकते हैं। सबसे पहले आप प्याज के छिलकों को एक जार में जमा कर लें। इसके बाद इसमें पानी मिलाकर इसे दो दिनों तक रख दें। दो दिनों बाद इस जार के पानी को अपने गार्डन में फूलों के पौधों पर छिड़के। ऐसा करने से आपका गार्डन हरा-भरा हो जाएगा क्योंकि प्याज के छिलकों में मौजूद पोषक तत्व पौधों के ग्रोथ में काफी मदद करते हैं।

इसके अलावा यह पानी मिट्टी को उपजाऊ बनाने का कार्य करता है जिससे पौधे जल्दी बड़े होते हैं। गार्डन के पौधों में प्याज वाला पानी छिड़काव करने से पौधों में कीड़े मकोड़े लगने की समस्या भी दूर हो जाती है और पौधे जल्दी बढ़ते हैं और अच्छे फूल भी देते हैं।

प्याज के छिलकों का इस्तेमाल इस तरह से अगर आप करेंगे तो आपका गार्डन कुछ ही दिनों में हरा-भरा और सुंदर दिखने लगेगा। आप इस प्याज के पानी को पौधे की मिट्टी में भी डाल सकते हैं। इससे मिट्टी उपजाऊ बनती है और पौधे जल्दी घने और सुंदर दिखते हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending