अगले साल देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक आंदोलन के भी 91 वर्ष अब पूरे हो चुके है. इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार ने 12 मार्च 2021 से लेकर 15 अगस्त 2022 तक देश के 75 स्थानों पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाने का ऐलान किया है. इसी के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के साबरमती आश्रम में आजादी का अमृत महोत्सव की शुरवात की.
उन्होंने आज गुजरात के साबरमती आश्रम में राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजली दी और महत्मा गांधी के तस्वीर पर मालार्पण किया. साथ ही पीएम मोदी ने आज साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाई. आपको बता दे कि आजादी के 75 वर्ष के अवसपर पर केंद्र की मोदी सरकार अमृत महोत्सव का आयोजन कर रही है.