देश में कोरोना वैक्सीन आज से आम लोगों को भी लगाने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. कोरोना वैक्सीन की पहली डोज आज से लोगों को लगाई जा रही है.
आज से देश में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है. एक और जहां आज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली तो साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना के IGIMS अस्पताल जाकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई.
इस दौरान बिहार के सीएम मंगल पांडेय भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे खुद आज कोरोना की वैक्सीन लगा रहे है और सभी से आग्रह है कि वे कोरोना का टीका जरूर लगवाएं.
आपको बता दे कि इसी बीच बिहार की नीतीश सरकार ने कोरोना टीके को लेकर चुनाव के दौरान किया गया वादा भी पूरा किया है. दरअसल, बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त में कोरोना के टीके देने का ऐलान कर दिया है. यानि बिहार में लोगों को कोरोना के टीके के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.