आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक के गलियारों में हलचल है. राजनीतिक पार्टियां जोरों – शोंरो से चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है. पश्चिम बंगाल में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी टीएमसी और भाजपा के बीच माना जा रहा है और ये दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को घेरने का कोई भी मौंका नहीं छोड़ रही हैं. वहीं बात अगर लैफ्ट औऱ कांग्रेस की करे तो लैफ्ट और कांग्रेस ने साथ मिलकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला लिया है. इसी बीच बंगाल से बड़ी खबर सामने आई हैं. दरअसल, हाल ही में टीएमसी का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने दीघा शंकरपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड यानि (डीएसडीए) के चेयरमैन के पद से हटा दिया है. खबर है कि अब शिशिर अधिकारी की जगह अखिल गिरी को इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी