पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव इस बार 8 चरणों में संपन्न हो रहे है. पहले चरण का मतदान पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को संपन्न हो चुका है और अब बंगाल में दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रेल को होगा.
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 30 सीटों पर मतदान होगा जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार का अभियान अब और तेज कर दिया है. दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है और राजनीतिक पार्टियों द्वारा आज जमकर राज्य में चुनावी रैलियां की जा रही है. दूसरे चरण में नंदीग्राम में भी वोटिंग होगी जिसके मद्देनजर नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही सीएम ममता बनर्जी आज नंदीग्राम में रोड शो करेंगी.
वहीं भाजपा ने नंदीग्राम से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह भी आज नंदीग्राम में रोड शो करेंगे. सीएम ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने से नंदीग्राम विधानसभा सीट हाइप्रोफाइल हो गई है. आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.