अगले कुछ ही महीनों में पश्चि बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर राजनीतिक के गलियारों में चलह – पहल अब और तेज हो गई है. इसी बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौर पर फिर पश्चिम बंगाल पहुचे है. जैसा की चुनाव नजदीक हैं तो राजनीतिक पार्टियों ने इसको लेकर अपनी कमर कस ली है. इससे पहले भी जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए थे जहां नड्डा के काफिल पर हुए मामलें को लेकर टीएमसी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को जमकर घेरा था. जेपी नड्डा आज फिर एक बार बंगाल के दौर पर हैं जहां इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. बात अगर जेपी नड्डा के आज बंगाल दौरे की करे तो जेपी नड्डा आज बंगाल में एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत करेंगे. बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी बंगाल में करीब 73 लाख किसानों से डोर-टू-डोर मुलाकात करेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा आज कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा मिशन बंगाल में जी जान से जुट गई है भाजपा ने दावा किया हैं कि उसे बंगाल के विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटों पर जीत मिलेंगी. वहीं टीएमसी भी फिर एक बार राज्य में जीत का दावा कर रही हैं. अब ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा की बंगाल की सत्ता के सिंहासन पर कौन बैठेगा लेकिन इतना जरूर हैं कि बंगाल में इस बार मुकाबला भाजपा और टीएमसी के बीच ही दिखाई दे रहा है.