पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान कल संपन्न हुआ. कल पश्चिम बंगाल में जहां पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हुआ तो वहीं असम में पहले चरण में 47 सीटों पर हुई वोटिंग में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल के 30 सीटों पर हुए मतदान के लिए 10,288 पोलिंग बूथ बनाए गए थे जहां कल सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाता वोटिंग के लिए लंबी कतारों में लगे नजर आए. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान में 191 प्रत्याशी मैदान में है जिनका भाग्य अब मतपेटी में बंद हो गया है.
बंगाल में इस बार सीधा मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल में पहले चरण में चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 79.79 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं बात अगर असम में पहले चरण में 47 सीटों पर हुए मतदान की करे तो चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक असम के पहले चरण के चुनाव में 76.92 फीसदी मतदान हुआ था. असम के 47 सीटों पर हुए चुनाव में 264 प्रत्याशी मैदान में है जहां इनकी किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है.