दिल्ली से सटे नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, नोएडा में स्थित कोगिटो कंपनी ने बिना नोटिस दिए 198 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसको लेकर कर्मचारियों के बीच काफी गुस्सा है। कर्मचारियों का कहना है कि नौकरी निकलने से पहले कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया और अचानक 198 कर्मचारियों को मैनेजर द्वारा अब काम पर ना आने की बात कही गई। कंपनी के इस फैसले से गुस्साए कर्मचारियों ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नोएडा की कोगिटो कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने कहा कि वह अपने साथियों के साथ गुरुवार को नौकरी पर गई थी। कंपनी में काम करने के दौरान मैनेजर ने उनके पास आकर कहा कि कल से नौकरी पर आने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब कंपनी में काम नहीं है। कंपनी के मैनेजर द्वारा ऐसा कहे जाने पर कर्मचारियों सवाल पूछा कि उनको कोई नोटिस नहीं दिया गया है ऐसे में बिना नोटिस कैसे उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है।
बताया जा रहा है कि जिन 198 कर्मचारियों को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखाया है उन्हें सैलरी भी नहीं दी गई है। कंपनी द्वारा ऐसा फैसला लिए जाने के बाद कर्मचारियों ने देर रात के बाद ऑफिस के आगे प्रदर्शन भी किया कर्मचारियों ने कट्ठा होकर कंपनी प्रबंधन समेत अन्य लोग खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस की तरफ से कोई भी मदद उन्हें नहीं मिल रही बल्कि पुलिस ने मौके से भागने का प्रयास किया।

बता दे कि जिन 198 कर्मचारियों को नोएडा की कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखाया है वे काफी परेशान है कि क्यों नहीं सैलरी भी नहीं मिली है और उनका कहना है कि कंपनी ने अचानक उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है ऐसे में वह काफी परेशान है और उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आगे क्या कुछ किया जाए।