नीतू कपूर कैसे देती है बेटे रणबीर कपूर को राय की कौन सा रिश्ता सही है उनके लिए

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी लव लाइफ के चलते सुर्खियों में रहते हैं। पहले वो एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ भी रिलेशनशिप में थे और रिपोर्ट की माने तो कैटरीना कैफ रणबीर की माँ नीतू कपूर को पसंद नहीं थी इसलिए वो लोग एक दूसरे से अलग हो गये। मौजूदा समय में वह एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं और सुने में ये भी आया है कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट नीतू कपूर को बहुत पसंद है और वो रणबीर की परिवार में सबके करीब भी है। रणबीर अपनी मां नीतू कपूर के बहुत ही ज्यादा लाडले है और वो अपनी माँ के बेहद करीब भी हैं। ऐसे में वो अपनी माँ से हर चीज की राय लेते है और उनकी माँ नीतू कपूर उन्हें सही राय देती हैं की क्या सही है और क्या गलत उनके लिए। रणबीर अपने लव लाइफ से भी जुड़े राय अपनी मां से लेते है अपने बेटे रणबीर की लव लाइफ पर बेबाक राय देने से नहीं हिचिकिचाती हैं नीतू कपूर। कुछ दिनो पहले नीतू कपूर से सवाल पूछा गया था कि क्या रणबीर अच्छे पति बनेंगे? नीतू कपूर ने जवाब देते हुए कहा मैं अपनी मैरिड लाइफ में कई मुश्किलों से होकर गुजरी हूं। मेरे ख्याल से तब रणबीर 15 साल के रहे होंगे जब मेरे और ऋषि के रिश्ते बहुत खराब दौर में थे। तब से मै यही सोचती , कि मेरी बेटे को अपने जीवन की हर परेशानी से निपटना आना चाहिए।मैं रणबीर के साथ घंटों बैठकर बातें करती हूं और उन्हें बताती हूं कि मेरी शादी में क्या गलती हुई, मैं उन्हें सब बताती हूं ताकि मेरे अनुभवों से वो सीखें, इससे उन्हें अच्छा पति बनने में मदद मिलेगी।नीतू कपूर अपने बेटे को अच्छा पति बने का तरीका बताती है ताकि आगे चलकर उनके लव लाइफ या शादी सूखी जीवन में कोई भी परेशानी ना आए।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending