पूरी दुनिया फिर से कोविड 19 के नए वैरिएंट को लेकर दहशत में है बता दें कि यह वैरिएंट बहुत ही तेजी से अपना रूप बदलता दिखाई दे रहा है। वहीं, भारत भी इस नए वैरिएंट को लेकर चिंता में है। हालांकि, फ़िलहाल भारत में कोविड 19 के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड के आठ हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं, और 465 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं, 10 हजार से भी अधिक लोगों को छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना के 10,549 नए मामले सामने आ रहे हैं और 488 लोगों की मौत भी हुई थी।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 8,318 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। और अब तक 10 हजार 967 मरीज ठीक हो चुके हैं। साथ-साथ देश में अब तक कोविड 19 से ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 39 लाख 88 हजार 797 पर पहुंच चूका है। बता दें कि भारत में कोरोना के 1 लाख 07 हजार 019 एक्टिव मामले बचे हुए हैं। और कोविड 19 के कुल तीन करोड़ 45 लाख 63 हजार 749 मामलों की पुष्टि हो गई है। और अब तक भारत में 4,67,933 लोगों की मौत हो चुकी है। टीकाकरण की बात करें तो अब तक भारत में 1 अरब 21 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
आईसीएमआर के मुताबिक, देश में अब तक 63,82,47,889 सैंपल्स की जांच हो चुकी है, जिसमें शुक्रवार को 9,68,354 सैंपल्स की जांच की गई। और नए मामले पाए जाने के बाद देश में कुल एक्टिव मामलों में 3, 114 मामलों की कमी पाई गई है।