एक और जहां आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पीएम नरेंद्र मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मदेद्नज मेगा रैली की और टीएमसी को जमकर धेरा तो वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार किया.
दरअसल आज बंगाल के सिलीगुड़ी में सीएम ममता बनर्जी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में पदयात्रा का आयोजन किया. पीएम मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में मेगा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में परिवर्तन होने वाला है.
वहीं इसके जवाब में सिलीगुड़ी में ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर पदयात्रा निकाल रही ममता बनर्जी ने पलटवार किया और कहा कि परिवर्तन दिल्ली में होगा, बंगाल में नहीं. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने बीजेपी द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर लगाए गए आरोप का भी खंडन करते हुए कहा कि वो कहते हैं कि बंगाल में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार, और दूसरे राज्य की तरफ भी जरा देखना चाहिए.
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. गौरतलब है कि चुनाव की तारीख नजदीक आते के साथ ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे को घेरने का सिलसिला जारी है. आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला अपने चरम पर है और कोई भी पार्टी यह मौका छोड़ना नहीं चाहती है.