दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है जो कि 16 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र के पहले दिन आज उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ ही दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हो जाएगी. वहीं कल यानि 9 मार्च को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली का बजट पेश करेगें जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
केजरीवाल सरकार दिल्ली के बजट में लगातार अभी तक बढ़ोतरी करती आई है. बात अगर बात दिल्ली सरकार के पिछले बजट की करे तो वर्ष 2020 – 21 में दिल्ली की केजरीवला सरकार ने 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया था. इसी बीच ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली का वित्त वर्ष 2021 – 22 का बजट पिछले साल से ज्यादा हो सकता है. कि दिल्ली सरकार इससे ज्यादा का बजट पेश कर सकती है.