दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 20 लाख की ठगी करने वाले ठग को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस का बेहतरीन काम लगातार जारी है. अपराध पर नकेल कसने में दिल्ली पुलिस कहीं कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी बीच अब दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक ठग को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है. दरअसल, आत्मा राम नाम के एक ठग को गिरफ्तार किया है.
इस ठग को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी की  इस ठग ने एंटीक आइटम बेचने के बहाने 20 लाख रूपेय की ठगी पीडि़त से की. पुलिस ने इस ठग के पास से साढ़े पांच लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में जिस ठग को गिरफ्तार किया है वो दिल्ली का ही रहने वाला बताया गया है.
इस मामले में एसआई प्रदीप दहिया, एसआई सुखविंदर, एएसआई कुलभूषण, एएसआई सुनील, एएसआई अशोक, एचसी कपिल और सीटी सुमित शामिल की टीम ने बेहतरीन काम करते हुए इस ठग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस टीम का नेतृत्व इंस्प. एसीपी नरेंद्र सिंह की कड़ी निगरानी में किया गया था.
इस आरोपी आत्मा राम ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वह दिल्ली के घोडे वाला मंदिर, रघुबीर नगर, घोडे वाला मंदिर के पास, कपड़े के बाजार में पुराने कपड़े बेचने का कारोबार कर रहा है, ताकि वह लोगों / व्यवसायियों को सोना चढ़ाया हुआ लेख (गिन्नी) दिखाकर उन्हें ठगने का नाजायज कारोबार कर सके।
आरोपी ने आगे खुलासा किया कि पिछले महीने, उन्होंने अपने चचेरे भाई गणेशी लाल और गणेशी लाल की एक परिचित महिला के साथ, फेज-2, विजय विहार, दिल्ली में एक व्यवसायी से रुपये की ठगी की। बता दे की पुलिस ने इस ठग को गिरफ्तार मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ इस ठग से की जा रही है.

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending