राजधानी दिल्ली में फिर से एक बार कोरना के मामले बढ़ने लगे है. बिते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1500 से अधिक मामले दर्ज किए गए है. राजधानी में कोरोना के मामलों में पिछेल कुछ दिनों से फिर से हो रही बढ़ोतरी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में फिर से लॉकडाउन की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने में फिर से लॉकडाउन न लगने के संकेत देते हुए कहा कि ‘लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है.
लॉकडाउन करके देखा गया था, उसके पीछे एक लॉजिक था. उस समय किसी को नही पता था कि वायरस कैसे फैलता है . इसके साथ ही सत्येंद्र जैन ने कहा कि इससे पहले लॉकडाउन लगाकर देखा गया पर कोरोना के मामले बढ़ते गए. मेरा लगता है कि लॉकडाउन कोरोना का समाधान नहीं है. आपको बता दे कि दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु दर में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा चिंता का विषय है.