दिल्ली के लोगों के लिए आई एक राहत भरी खबर, 12 अप्रैल के बाद आज पहली बार आई ये खबर

कोरोना की रफ्तार जो दिल्ली में रुकने का नाम नहीं ले रहा था राजधानी दिल्ली के लिए रविवार को राहत भरी खबर आई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 13,336 कोरोना के मामले सामने आए, जबकि 273 लोगों की मौत वायरस के कारण हुई।  दिल्ली में 12 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले और 21 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें आज दर्ज हुई है। इसी  दौरान 14,738 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। 

आज कोरोना संक्रमण की दर 21.67 है। फिलहाल, दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर यह है कि कोरोना का पीक खत्म हो गया है। संक्रमण का ग्राफ स्थिर होकर अब नीचे आना शुरू हो गया है। अगले दो हफ्ते में इसमें और गिरावट की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लॉकडाउन और सख्त नियमों से फायदा हुआ है, एक से दूसरे में फैलने वाला संक्रमण में रोक लगी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में आए सभी पीक को मिलाकर 70 से 80 पर्सेंट लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है। इसके बाद तो महामारी कम होनी ही चाहिए।

दिल्ली में फिलहाल 86,232 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं, यानी जिनका इलाज किया जा रहा है। दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 13 लाख 23 हज़ार 567 तक जा पहुंचे हैं और संक्रमण से होने वाली मौतों का आधिकारिक आंकड़ा अब 19,344 हो गया है. कोरोना संक्रमण से अब तक दिल्ली में 12 लाख 17 हज़ार 991 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर एक सप्ताह का लॉक डाउन बढ़ा दिया है। 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending