जापान की राजधानी टोक्यों में आज तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए जहां रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. बताया जा रहा है कि टोक्यो में आज ये झटके स्थानीय समयाअनुसार 6 बजकर 9 मिनट पर महसूस किए गए.
भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद टोक्यो में लोग घरों से निकलकर सड़क पर आते दिखाई दिए. वहीं बात अगर इस भूकंप के केंद्रबिंदु की करे तो बताया जा रहा कि इस भूकंप का केंद्र बिंदु प्रशांत महासागर के मियागी क्षेत्र में 60 किलोमीटर अंदर था.
टोक्यो में आए इस तेज भूकंप के आने के बाद जापान के तटीय इलाकों में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही ऐसी संभावना जताई गई है कि इससे करीब 1 मीटर उंची सुनामी लहरें उठ सकती है.
जापान के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है और लोगों और पर्यटकों से समुद्र के किनारे फिलहाल न जाने की अपील की गई है.