जापान में फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है. मिली जानकारी के मुताबिक जापान में आज सुबह लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए और इस दौरान लोग अपने घरों और कार्यस्थलों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए. बताया गया है कि जापान में आज सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7.2 थी.
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह जापान में महसूस किए गए भूकंप का केंद्र 33.7 डिग्री उत्तर में और 140.5 डिग्री पूर्वी देशांतर पर और 50 किमी की गहराई रहा. वहीं आज आए भूकंप से जापान में किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी जापान मे एक सप्ताहर पूर्व भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.