जंतर मंतर पर बुधवार देर रात बवाल, पहलवानों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी बीच बुधवार देर रात पहलवानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की खबर सामने आई है। पहलवानों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की और इस दौरान पुलिस ने उनके साथ हाथापाई भी की। पहलवानों ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस पर उनसे बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।

पहलवानों का आरोप है कि उन्होंने बारिश की वजह से सोने के लिए बेड मंगवाए थे जिससे पुलिस ने लाने से रोक दिया। बुधवार देर रात जंतर मंतर पर हुए इस हंगामे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि जब हमने देश के लिए मेडल जीते थे तब कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी दिन देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि – मैं तो कहूंगी कि देश के किसी भी खिलाड़ी को देश के लिए मेडल नहीं जीतना चाहिए।

इस दौरान मीडिया के सामने बातचीत करते हुए वो रो पड़ी और उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से जब हम अब तक जमीन पर सो रहे थे वहां पानी भर गया इसके लिए हमने सोने के लिए चारपाई हम आए लेकिन पूछने वह चारपाई नहीं लाने दी। जंतर मंतर पर पिछले 1 सप्ताह से अधिक पर बैठे पहलवानों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें धक्का दिया और पुलिस वाले नशे में धुत थे।

मीडिया से बातचीत के दौरान विस्फोट ने कहा कि हम अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। उस लड़ाई का सिला यही है कि यहां पर पुलिस वाले ने हमें चेस्ट से धक्का दिया। बता दें कि दिल्ली के जंतर मतर पर देर रात हंगामे के बाद इसको लेकर चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है पहलवानों ने पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending