अगर आप भी विकी कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग मूवी “ गोविंदा नाम मेरा ” रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, इस फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खासकर एक्टर विकी कौशल का अंदाज लोगों का काफी पसंद आया है। साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर लोगों का दिल जीतने में सफल रही हैं।
बात अगर विकी कौशल की की जाए तो विकी कौशल की यह पहली मसाला मूवी है। इस फिल्म में विकी कौशल एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं जो लोग काफी पसंद आने वाला है। ट्रेलर में कॉमेडी से लेकर सस्पेंस तक देखने को मिलता है। विकी कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग मूवी “ गोविंदा मेरा नाम ” का ट्रेलर रिलीज किया है।
इसी साल जून के महीने में इस फिल्म को रिलीज किया जाना था लेकिन उस समय किसी कारण से यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी। बता दें कि अब 16 दिसंबर को यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसको लेकर विकी कौशल कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।