पश्चिम बंगाल में इस बार 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं . पहले चरण का मतदान कल संपन्न हुआ जहां 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल के 30 सीटों पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अब और 7 चरणों में बंगाल विधानसभा का चुनाव संपन्न होगा. इसी बीच टीएमसी और भाजपा लगातार एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे को लेकर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. दरअसल बांग्लादेश दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मतुवा समुदाय के लोगों से मुलाकात की जो सीएम ममता बनर्जी को नहीं भाया.
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के मतुवा समुदाय के लोगों से मिलने को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार बता दिया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री बांग्लादेश जाकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. वहीं अब ममता बनर्जी के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी और टीएमसी को निशाने पर लिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने बांग्लादेश में कोई प्रचार की बात नहीं कही. शाह ने कहा की पीएम का दौरा 2 देशों के संबंध को मजबूत करने के लिए है और बांग्लादेश में पीएम मोदी ने ना चुनाव की बात कही और ना ही ममता बनर्जी के लिए कुछ कहा . गौरतलब है पश्चिम बंगाल में इस बार सीधा मुकाबला सत्ताधारी टीएमसी और भाजपा के बीच नजर आ रहा है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अपने चरम पर है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.