पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राज्य में चुनावी तापमान बढ़ गया है. नेताओं द्वारा पार्टी बदलने का दौर जारी है और साथ ही कई फिल्मी सितारे भी राजनीतिक पार्टी भी ज्वाइन कर रहे है. पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने की खबरे चल रही है जिसे अब और बल मिल गया है क्योकि अटकले लग रही है कि मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्चो को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली पीएम मोदी की रैली में मंच पर मौजदू रह सकते है.
अटकले तो ये भी है कि मिथुन चक्रवर्ती जल्द भाजपा में शामिल भी हो सकते है. गौरतलब है कि संध प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में मुंबई स्थित मिथुन चक्रवर्ती के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. संध प्रमुख मोहन भागवत और मिथुन चक्रवर्ती की इस मुलाकात के बाद ही ये अटकले लगनी शुरू हो गई थी की मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो सकते है. अब जैसा की मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा की रेली में शामिल होने की अटकले लग रही है तो इससे उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों को भी बल मिला है. आपको बता दे कि हाल ही में बंगाली फिल्मों के कई अभिनेता और अभिनेत्री भाजपा में शामिल हो चुके है. भाजपा में दूसरे दल से नेताओं का आना लगातार जारी है.