भारत में कोविड – 19 के मामले लगातार सामने आ रहे है. कोरोना के मामलों में कभी बढ़ोतरी तो कभी कमी देखने को मिल रही है. कोरोना के मरीज लगातार ठीक भी हो रहे है जिससे कोरोना के खिलाफ जंग सही दिशा में है इसका पता चलता है.
हालांकि महाराष्ट्र सहित देश के अन्य कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर बढ़ते दिखाई दे रहे है जिसने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि देश में अभी कोरोना समाप्त पूरी तरह से नहीं हुआ है और वर्तमान का समय लापरवाही बरतने का नहीं है.
अब बात करते है देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की हाल की. बात अगर पिछले 24 घंटे की करे तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में फिर एक बार बढ़ोतरी देखने को मिली है.

दरअसल, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,738 नए मामले सामने आए है, जिसने देश में कोरोना के कुल मामलो की संख्या को 1,10,46,914 तक पहुंचा दिया है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 138 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है और इस आकड़े के सामने आने के बाद देश में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 1,56,705 हो गई है.
इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए है जिससे देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालो की कुल संख्या को 1,07,38,501 तक पहुंचा दिया है.
इस प्रकार देश में वर्तमान में कोरोना के 1,39,542 एक्टिव केस है. इन सब के बीच देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी लगातार जारी है जहां पहले फेज में अब तक 1,26,71,163 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.