कोरोना महामारी ने भारत सहित पूरी दुनिया को पिछले एक साल से परेशान कर रखा है. कोरोना के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ गई है. कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन तो आ गई हैं पर इसका प्रकोप अब भी दुनियाभर में देखा जा रहा है. इसी बीट कोरोना वायरस के मद्देनजर आस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है.
दरअसल, कोरोना को देखते हुए आस्ट्रेलिया की सरकार ने अगले तीन महीनों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा बंद करने का फैसला किया है. आपको बता दे कि आस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय सीमा बीते एक साल से बंद पड़ी है और इसे अब तीन महीने और बंद रखने का फैसला आस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा लिया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना की शुरवात होते ही आस्ट्रेलिया ने अपनी अंतराष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर दिया था.