महराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में कोविड – 19 के मामले लगातार सामने आ रहे है जिसने महराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता को अब और बढ़ा दिया है. इसी बीच महराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरे महाराष्ट्र में कल से यानि 27 अप्रेल से नाइट कर्फ्यू लगाने जा रही है. राज्य सरकार ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है. दरअसल, महराष्ट्र में गुरूवार को कोरोना के 35,952 नए मामले सामने आए है. इसी बीच 29 मार्च को होली का त्योहार है जिसको लेकर भी राज्य सरकार की तरफ से नियम जारी किए गए है.
सरकार ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए सादगी से होली और रंगपंचमी मनाने की अपील की है. वहीं अगले महीने गुड फ्राइडे का भी पर्व है और 4 अप्रेल को ईस्टर संडे हा जहां इन पर्वो को भी राज्य सरकार ने लोगों से सादगी से मनाने की अपील की है. गौरतलब है कि अब तक महराष्ट्र से ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है.