हिंदू धर्म में केले का पेड़ पूजनीय है। मान्यता है कि केले के पेड़ में श्री हरि विष्णु का निवास होता है। साथ ही केले के पेड़ के जड़ और पत्तों में देव गुरु बृहस्पति का वास होता है। मान्यता है कि खेलें के पेड़ की पूजा करने से जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं और जीवन में आर्थिक परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है।
तो आइए इस बारे में जाने।
1. अगर आप अपने जीवन में आर्थिक संकटों का सामना कर रहे हैं तो आपको केले की पेड़ की जड़ को गंगाजल से धोकर पीले रंग का धागा बांध देना चाहिए और इसे तिजोरी में रख देना चाहिए। मान्यता है कि इससे जीवन की आर्थिक संकट दूर होती हैं।
2. अगर आप एक कारोबारी हैं या फिर जॉब करते हैं तो आपको केले के पेड़ की जड़ को लाल कपड़े में बांध लें और उसे अपने ऑफिस पर रख लें ऐसा करने से कार्य से जुड़ी बाधाएं दूर होती हैं और आपके व्यापार और जॉब में भी तरह की आती है।
3. गुरुवार के दिन केले के पेड़ के सामने पीले रंग का वस्त्र पहन कर जाना और अपनी मनोकामना केले के पेड़ से मांगना आपकी हर मनोकामना को पूर्ण कर सकता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप जो भी केले के पेड़ से मांगते हैं वह पूरा हो जाता है।
ReplyForward
|