कृति सेनन और ओम रावत की इस हरकत पर भड़के पुजारी, जानिए क्या है पूरा मामला ?

एक्टर प्रभास की अपकमिंग मूवी आदि पुरूष को लेकर प्रभास के फैंस काफी उत्साहित है। इस फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन भी नजर आने वाली है। दोनों के फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इन दिनों आदि पुरुष की चर्चा हर तरफ फैली हुई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर जितना विवाद हुआ उससे कहीं ज्यादा ये फिल्म अब सुर्खियों में छाई हुई है।

फिल्म के गाने से लेकर वीएफएक्स तक लोगों को इतना पसंद आ रहे हैं कि लोगों से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार नहीं हो पा रहा है। इस फिल्म को लेकर जमकर विवाद पहले भी हुआ था और अब भी नेटीजंस फिल्म में कमियां निकालते ही रहते हैं। हालांकि फिल्ममेकर्स ने पूरी सावधानी बरती है कि उनके धर्म को लेकर कोई गलती ना हो, लेकिन वो कहते हैं।

कि ज्यादा सावधानी भी गलती कर ही देता है। शायद ऐसा ही कुछ हुआ है फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन और ओम राउत के साथ। दरअसल, अपकमिंग मूवी आदिपुरूष का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया जिसो लोगो ने पसंद किया। फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद आदि पुरुष में देवी सीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन और फिल्म निर्देशक ओम राउत भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पुहंचे।

इस दौरान दोनों ने भगवान का आशीर्वाद भी लिया और फिल्म का प्रमोशन भी किया। इसी दोरान वहां से एक-दूसरे को अलविदा कहते समय दोनों से एक गलती हो गई जिसको लेकर बवाल मच गया है । दरअसल, भगवान के दर्शन करने के बाद वहां से लौटते समय ओम राउत ने कृति को गले लगाकर उनके गालों पर किस किया और अब इसे लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।

दोनों के इस हरकत को लेकर तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने आपत्ति जताई है और दोनों की क्लास लेते हुए कहा है कि ऐसा कुछ करना वो भी मंदिर के सामने घोर निंदनीय है। ऐसा करके दोनों ने देवी सीता और रामायण का अपमान किया है।

आपको बता दें कि ओम राउत और कृति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब खरी खोटी सुनने को मिल रही है। लोगों ने कृति सेनन और इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को जगहों का ख्याल रखकर कुछ चीजें करने की सलाह दी है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending