तीन कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन पिछले एक महीने से अधिक से जारी है. किसान लगातार तीन कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं और किसानों की मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार जल्द से जल्द कृषि कानून को रद्द् करें. आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच अभी तक 9 बार बातचीत हो चुकी है पर तीन कृषि कानून पर कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इसी बीच देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी 15 जनवरी को देश में सभी राज्यपाल भवनों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी. आपको बता दे कि अब किसान यूनियन और सरकार दोनों ने 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे बैठक का निर्णय लिया है. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इसके तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अभी से ही इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. दरअसल, किसानों और सरकार के बीच 8 जनवरी को वार्ता विफल होने के बाद से कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है और किसी भी स्थिति में इस मुद्दों को छोड़ना नहीं चाहती है. गौरतलब हैं कि कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र की मोदी सरकार को तीन कृषि कानून के मुद्दे पर घेर रही है.