नए साल में सिनेमा प्रेमियों को कई सारी फिल्में देखने को मिलेंगी और लोगों को इस साल इंटरटेनमेंट का डोज मिलेगा. नए साल में कई सारी नई फिल्मों का निर्माण भी शुरू हो चुका है लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए. इसी बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपीका पादुकोण और अभिनेता ऋतिक रौशन एक साथ एक फिल्म में नजर आ सकते है. दरअसल, फिल्म ‘वॉर’ के एक्टर ऋतिक रोशन ने दीपिका पादुकोण को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बहुत प्यारा संदेश शेयर किया है, जो कि 5 जनवरी के दिन था. ऋतिक रोशन लिखते है, ‘हैप्पी बर्थडे माय डियर @deepikapadukone! जगमगाती रहो और दुनिया को चकाचौंध करती रहो जैसा तुम हमेशा करती हो. बेस्ट विशेस, आलवेज. वहीं दीपीका पादुकोण ने ऋतिक के इस मैसेज पर रिपलाई करते हुए लिखा कि ‘थैंक्यू सो मच ऋतिक रोशन.’ अगले दो दिनों में इससे बड़ा सेलिब्रेशन आने वाला है. एक और जहां कुछ फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि एक्ट्रेस एक साथ फिल्म की घोषणा करने का संकेत दे रही है, वहीं अन्य कुछ लोगों का मानना है कि यह उत्सव ऋतिक रोशन के जन्मदिन के लिए है, जो कि कुछ दिनों में यानी 10 जनवरी के दिन है. अब ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि क्य दीपीका और ऋतिका की जोड़ी किसी फिल्म में नजर आएगी या नहीं.