पश्चिम बंगाल में इस बार आठ चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होगा जिसकी तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां तो लगी हुई ही साथ ही चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियां पूर कर रहा है. बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 अप्रेल को होगा जहां पहले चरण के मतदाने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र बलों की 684 कंपनियों का तैनात करने का फैसला लिया है.
पहले चरण में 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर चुनाव होगा. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस बार मुख्य मुकाबला टीएमसी और भाजपा के बीच नजर आ रहा है तो वहीं अन्य राजनीतिक दल भी जमकर चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है. पहले चरण के मतदाने से पहले राज्य में चुनावी रैलियों का दौर जारी है.