बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग मूवी “ राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई ” का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे है. इस फिल्म में सलामान के साथ एकटर रणदीप हुड्डा, एक्ट्रेस दिशा पटानी, दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
अभिनेता सलमान खान की ये मूवी इस साल 14 मई को ईद के मौक पर सिनेमाघरों मे रिलीज होगी. इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है जिसके मुताबिक अपकमिंग मूवी “राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई” के सारे राइट्स 235 करोड़ रुपए में सेल कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें डिस्ट्रीब्यूशन, वीडियो स्ट्रीमिंग और म्यूजिक राइट्स भी शामिल हैं जहां इन राइट्स के लिए जी स्टूडियो ने 235 करोड़ का भुगतान किया है.
फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है क्योकि ऐसा माना जा रहा है कि सलमान की इस मूवी के सिनेमाघर में रिलीज होने से कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघरों को हुए नुकसान की भरपाई में मदद मिल सकती है.
आपको बता दे कि सिनेमाघरों के अलावा सलमान की अपकमिंग मूवी “राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई” को OTT प्लेटाफार्म जी5 पर भी इसका प्रीमियर किया जाएगा.