आज हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, लगातार पांच कारोबारी दिनों में निवेशकों ने गवाएं इतने लाख करोड़

सप्ताह के पांचवे और आखिरी कारोबारी दिन आज शेयर बाजार बढ़त का साथ बंद हुआ जिससे निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली. दरअसल, पिछले पांच कारोबारी दिनों से लगातार शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हो रहा था पर आज ऐसा नहीं हुआ और शेयर बाजार आज 641.72 अंक ऊपर 49858.24 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं बात अगर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि NSE की करे तो NSE का निफ्टी आज 186.15 अंक यानि 1.28 फीसदी के साथ 14744 के स्तर पर बंद होता नजर आया.

आपको बता दे कि पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक के लाभ में रहा था.  बताया जा रहा है कि पिछले पांच कारोबारी दिनों से शेयर बाजार के लाल निशान पर बंद होने के कारण निवेशकों को काफी नुकसान हुआ और इस तरह इन पांच दिनों में निवेशको ने करीब 8 लाख करोड़ रूपये गवाएं. वहीं आज बढ़ते के साथ शेयर बाजार के बंद होने से निवेशकों ने राहत की सांस ली है.   

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending