अमित शाह ने आधुनिक भारत में गुजरातियों के योगदान को किया रेखांकित, कहा कुछ ऐसा

केंद्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह ने श्री दिल्ली गुजराती समाज के 125 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया । उन्होंने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चार गुजरातियों ने भारत के आधुनिक इतिहास में अहम योगदान दिया है। वे पूरे देश का गौरव है। इनमें महात्मा गांधी, सरदार बल्लभभाई पटेल, मोरारजी देसाई ओर नरेंद्र मोदी शामिल हैं।

शाह ने इस दौरान आधुनिक भारत में गुजरातियों के योगदान को रेखांकित करत् हुए कहा कि महात्मा गांधी के प्रयासों से देश को आजादी मिली, सरदार पटेल के कारण देश एकजुट हुआ, मोरारजी देसाई कारण देश का लोकतंत्र पुनर्जीवित हुआ ओर पीएम मोदी के कारण दुनिया भर में भारत का जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान गुजराती में दिए अपने भाषण में कहा कि इन चार गुजरातियों ने महान उपलब्धियां हासिल की हैं।

शाह ने कहा कि, गुजराती समुदाय देश ओर दुनिया भर में मौजूद हैं। यह समुदाय समाज में सेवा करते हुए अच्छी तरह से घुलमिल जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रह रहे गुजरातियों को उनकी संस्कृति ओर सभ्यता से जोड़े रखने के साथ ही इस संस्था ने उन्हें देश ओर समाज की सेवा के लिए प्रेरित करने का काम किया है। इस कार्यक्रम कई गणमान्य वयक्ति मौजूद रहें ।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending