हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की अपकमिंग मूवी “ द बिग बूल ” का टीजर सामने आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. एक्टर अभिषेक बच्चन के फैंस उनकी अपकमिंग मूवी का टीजर देखकर काफी उत्साहित हुए और फैंस इसके बाद इस फिल्म के ट्रेलर का वेट कर रहे थे जहां आज उनका इंतजार समाप्त हो गया है. दरअसल, आज अभिषेक बच्चन की अपकमिंग मूवी “ द बिग बूल ” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
इस फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट और 8 सेकेंड का है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने ट्रेलर के डॉयलाग्स की जमकर तारीफ की है. बात अगर इस फिल्म की करे तो ये फिल्म साल 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम के आरोपी हर्षद मेहता पर आधारित है. इस फिल्म में एक्टर अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता के किरदार में नजर आने वाले है. ये फिल्म इसी साल 8 अप्रेल को ओटीटी प्लेटाफार्म पर रिलीज होने जा रही है जिसका अभिषेक के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है.