बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. दरअसल, अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है जहां इस बात का जिक्र अक्षय कुमार ने खुद अपने इंस्ट्राग्राम पोस्ट के जरिये किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘ये अतरंगी रे का आखिरी दिन है और मैं आनंद एल राय द्वारा बनाए गए जादू का अनुभव करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. इसके साथ ही अक्षय ने लिखा कि मुझे इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए मेरे सह-कलाकार धनुष और सारा अली खान का भी बहुत-बहुत धन्यवाद.
इस पोस्ट में अक्षय ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वे एक जादूगर के रूप में दिखाई दे रहे है और उनके हाथ में ताश का एक पत्ता है. वे इस फोटो में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है. बात अगर इस फिल्म की करे तो इस फिल्म में अभिनेत्री सारा अली खान लीड रोल में नजर आने वाली है जिनका इस फिल्म में डबल रोल होगा. साथ ही इस फिल्म में अभिनेता धनुष भी नजर आएंगे.